Wednesday , December 17 2025
Breaking News

1090 चौराहे पर बनेगा कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, गोमती नगर विस्तार में ग्रुप हाउसिंग को मिलेगी रफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) शहर के रियल एस्टेट विकास को नई दिशा देने जा रहा है। आगामी ई-ऑक्शन में एलडीए शहर की सबसे प्राइम लोकेशन पर स्थित भूखंडों को नीलामी के लिए प्रस्तुत करेगा। इनमें 1090 चौराहे पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स व हॉस्पिटल भूखंड, गोमती नगर विस्तार में ग्रुप हाउसिंग तथा डालीबाग स्थित बटलर पैलेस रोड पर ग्रुप हाउसिंग के भूखंड शामिल हैं।

गोमती नगर विस्तार में 43 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में पुलिस मुख्यालय के पीछे 43.051 एकड़ भूमि पर ग्रुप हाउसिंग के 11 भूखंड और 01 व्यावसायिक भूखंड नियोजित किए गए हैं। हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में इस योजना के ले-आउट को मंजूरी दी गई है, जिसमें 15 प्रतिशत क्षेत्र ग्रीन एरिया के लिए सुरक्षित रखा गया है।
ग्रुप हाउसिंग के भूखंड 5,295 वर्गमीटर से 11,934 वर्गमीटर तक के हैं, जिनकी आरक्षित दर 80,633 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है। वहीं, 7,180 वर्गमीटर के व्यावसायिक भूखंड की आरक्षित दर 82,864 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई है।

1090 चौराहे पर कॉमर्शियल व हॉस्पिटल भूखंड

गोमती नगर विपिन खंड (विस्तार) में 1090 चौराहे के पास 05 व्यावसायिक भूखंड और 01 हॉस्पिटल भूखंड ई-ऑक्शन में लगाए जाएंगे।
व्यावसायिक भूखंडों का क्षेत्रफल 51 वर्गमीटर से 11,175 वर्गमीटर तक है, जिनकी आरक्षित दर 1,18,855 रुपये से 1,28,230 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है।
वहीं, 1,615 वर्गमीटर के हॉस्पिटल भूखंड की आरक्षित दर 97,413 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है।

डालीबाग में ग्रुप हाउसिंग की जबरदस्त मांग

डालीबाग स्थित बटलर पैलेस रोड पर ग्रुप हाउसिंग के 02 भूखंड भी इस बार के ई-ऑक्शन में शामिल किए गए हैं। 2,026 वर्गमीटर और 2,097 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले इन भूखंडों की आरक्षित दर 88,334 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई है।
उपाध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में डालीबाग में लॉन्च की गई सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के 72 फ्लैटों के लिए 8,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिससे इस क्षेत्र में ग्रुप हाउसिंग की भारी मांग का अंदाजा लगाया जा सकता है।

15 दिसंबर से खुलेगा ई-ऑक्शन पोर्टल

एलडीए उपाध्यक्ष के अनुसार, इन सभी ग्रुप हाउसिंग, व्यावसायिक और हॉस्पिटल भूखंडों की लोकेशन अत्यंत प्राइम है। ई-ऑक्शन के लिए 15 दिसंबर 2025 से पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें इच्छुक प्रतिभागी एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे।

Check Also

सूचना निदेशालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, विभागीय भूमिका को और प्रभावी बनाने के निर्देश

लखनऊ।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक विशाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सूचना निदेशालय …