Breaking News

सीएम योगी आज दोपहर बहराइच जाएंगे, भरथापुर नाव हादसे के पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ/बहराइच।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 1 बजे बहराइच पहुंचेंगे। वह यहां मिहींपुरवा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और भरथापुर नाव हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री का हवाई सर्वेक्षण दोपहर 2 बजे निर्धारित है। सीएम योगी बाढ़ प्रभावित एवं नदी किनारे के इलाकों की स्थिति का भी जायजा लेंगे।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले भरथापुर में नाव पलटने की दर्दनाक घटना हुई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आज घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मृतकों के परिजनों से संवेदना प्रकट करेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।

भरथापुर, बहराइच मुख्यालय का सबसे दूरस्थ ग्राम है, जहां तक पहुंचना बेहद कठिन माना जाता है। मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल राहत कार्यों की स्थिति का आकलन करेगा, बल्कि प्रभावित परिवारों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता का प्रतीक भी माना जा रहा है।

Check Also

खाद में गड़बड़ी पर योगी सरकार का कड़ा प्रहार, कालाबाजारी पर लगेगा NSA

अन्नदाता को परेशान किया तो नहीं बचेगा कोई, CM ऑफिस से होगी सीधी निगरानी लखनऊ, …