| Getting your Trinity Audio player ready... |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन, सहकारिता को बताया युवाओं के सशक्तिकरण का माध्यम
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सहकारिता क्षेत्र की भूमिका पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता आंदोलन प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सहकारी संस्थाएं कृषि, दुग्ध उत्पादन, ग्रामीण विकास और स्वरोजगार को मजबूती प्रदान कर रही हैं।
सहकारिता से आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से सहकारिता से जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि सरकार सहकारी संस्थाओं को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और वित्तीय सहयोग उपलब्ध करा रही है। यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 के माध्यम से सहकारी उत्पादों, नवाचारों और योजनाओं को एक मंच पर प्रदर्शित किया गया है, जिससे आमजन को भी सहकारिता की ताकत से रूबरू होने का अवसर मिला।
Perfect Media News Agency
