Breaking News

लखनऊ: कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के वार्षिक खेलकूद समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी

Getting your Trinity Audio player ready...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया, खेलों को बताया अनुशासन और नेतृत्व का माध्यम

लखनऊ, 23 दिसंबर 2025।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व जैसे गुणों को भी विकसित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।

खेलों से होता है सर्वांगीण विकास

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेलकूद गतिविधियां युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा देती हैं और उन्हें जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। उन्होंने विद्यालयों और महाविद्यालयों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में कॉलेज प्रशासन, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Check Also

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

अवैध मादक पदार्थों के सेवन व तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, कोडीन युक्त कफ …