लखनऊ, 27 अक्टूबर 2025।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग, लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक जनसमस्या का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी नागरिक को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई करें और समाधान की सूचना सीधे आवेदक को दें।
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का समाधान ही प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों की फरियादें ध्यानपूर्वक सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Perfect Media News Agency
