Tuesday , November 4 2025
Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया गढ़ गंगा मेले का हवाई सर्वेक्षण, दिए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश

हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गढ़ गंगा मेले का हवाई सर्वेक्षण किया और मेले में की गई सुरक्षा, स्वच्छता व यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

गढ़ गंगा मेला हर वर्ष गंगा नदी के तट पर आयोजित होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला प्रदेश की आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि —

  • मेले में यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाए,

  • घाटों पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती हो,

  • स्वच्छता, प्रकाश और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,

  • और श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा दल, एम्बुलेंस व नियंत्रण कक्ष हर समय सक्रिय रहें।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि श्रद्धालुओं को न तो भीड़भाड़ की समस्या हो और न ही किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़े।

Check Also

लखनऊ–वाराणसी, जौनपुर सफर होगा आसान, 9500 करोड़ से बनेगा सिक्स लेन हाईवे

  लखनऊ। पूर्वांचल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published.