Saturday , November 8 2025
Breaking News

प्रयागराज हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से अभद्रता के आरोप में औरैया SDM कमल कुमार सिंह पर केस दर्ज, कोर्ट ने भेजा नोटिस

प्रयागराज:
औरैया में तैनात एसडीएम कमल कुमार सिंह पर प्रयागराज के एक हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से अभद्रता और तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। यह घटना प्रयागराज के एक निजी हॉस्पिटल की है, जिसकी संचालिका डॉ. विभा राय ने आरोप लगाते हुए बताया कि एसडीएम ने खुद को प्रशासनिक अधिकारी बताते हुए गाली-गलौज और धमकी दी।

डॉ. विभा राय के अनुसार, कमल कुमार सिंह ने धमकाते हुए कहा —

“मैं बहुत पावरफुल व्यक्ति हूं, तुम्हारे जैसे डॉक्टर मेरे पास आकर तलवे चाटते हैं, तुम्हारा हॉस्पिटल बंद करवा दूंगा।”

आरोप है कि इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल की मेज पलट दी और अन्य कीमती सामानों को भी नुकसान पहुंचाया।

डॉ. विभा राय ने बताया कि शिकायत के बावजूद झूंसी थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए केस दर्ज करने और एसडीएम को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।

उधर, एसडीएम कमल कुमार सिंह ने सभी आरोपों को गलत और निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह मामला उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश है।

Check Also

प्रयागराज में पकड़ी गई दो करोड़ की नकली घरेलू सामान फैक्ट्री, पुलिस ने आरोपी पंकज केसरवानी को किया गिरफ्तार

प्रयागराज:शहर के शांतिपुरम क्षेत्र में कल रात पुलिस ने एक बड़ी फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.