लखनऊ:
थाना मड़ियांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी शातिर अपराधी विजय अग्रवाल उर्फ विजय कालिया को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि विजय अग्रवाल उर्फ विजय कालिया पर 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, धमकी, अवैध हथियार रखने और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।
क्राइम प्रभारी शिवानंद मिश्रा और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त मूल रूप से बख्शी तालाब क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
Perfect Media News Agency
