Breaking News

लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता, फर्जी मार्कशीट बनाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ा

Getting your Trinity Audio player ready...

गोमतीनगर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, ₹2 लाख नकद व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शशांक सिंह, पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में थाना गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने विश्वविद्यालयों की फर्जी मार्कशीट व डिग्री तैयार करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से विभिन्न विश्वविद्यालयों की नकली मार्कशीट और डिग्री तैयार कर युवाओं को गुमराह कर रहा था। गिरोह के सदस्य आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे और इन्हें मोटी रकम लेकर उपलब्ध कराते थे।

₹2 लाख नकद और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज तैयार करने में इस्तेमाल किए जाने वाले कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ ₹2 लाख नकद बरामद किए हैं। बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी

इस पूरे मामले की जानकारी शशांक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। इस दौरान अमित कुमावत, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Check Also

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

अवैध मादक पदार्थों के सेवन व तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, कोडीन युक्त कफ …