लखनऊ, 13 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने सरकारी आवास पर इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश (Invest UP) की शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राज्य में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने, निवेशकों को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने और परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है, और सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश को ‘ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी’ बनाने के विज़न को साकार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेशकों को भूमि, बिजली, जल, परिवहन और अनुमोदन से संबंधित सभी सुविधाएं सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से तेजी और पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराई जाएं।
योगी जी ने कहा कि जिन निवेश परियोजनाओं का ग्राउंडब्रेकिंग और इनॉगरल इवेंट्स हो चुके हैं, उनकी नियमित समीक्षा की जाए ताकि किसी भी स्तर पर देरी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि MSME, स्टार्टअप्स और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की जाएं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिलास्तरीय निवेश प्रोत्साहन समिति (DIPC) को और अधिक सक्रिय किया जाए, ताकि छोटे और मध्यम स्तर के निवेशक भी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ, उद्योगपति प्रतिनिधि तथा संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Perfect Media News Agency  
 