Friday , November 14 2025
Breaking News

STF की बड़ी कार्रवाई: लखनऊ में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, एक करोड़ का माल जब्त

लखनऊ, 09 नवम्बर 2025।
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंतरराज्यीय ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और निर्माण सामग्री बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कयूम अली (निवासी त्रिवेणीनगर, लखनऊ, मूल निवासी बागपत) और मो. इब्राहिम (निवासी मदेयगंज, लखनऊ) के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1018 शीशियां ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन (180 एमएल), 70 लीटर ऑक्सीटोसिन, 16,500 खाली शीशियां, पैकिंग सामग्री, फोन पे स्कैनर, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई।

टीम ने यह कार्रवाई ग्राम उजरियांव, विजय खंड-1, थाना गोमतीनगर, लखनऊ स्थित एक मकान पर की, जहां आरोपियों द्वारा अवैध रूप से इंजेक्शन तैयार किए जा रहे थे।

एसटीएफ को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि बिहार से अवैध रूप में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लाकर लखनऊ और आसपास के जिलों में सप्लाई की जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और उपनिरीक्षक हरीश सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई कर इस गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार और गाजियाबाद से ऑक्सीटोसिन पाउडर व पैकिंग सामग्री मंगवाकर, उसे स्थानीय स्तर पर अलग-अलग एम्पुल में भरकर सप्लाई करते थे।
पुलिस ने बताया कि बरामद इंजेक्शनों के सैंपल प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

एसटीएफ ने चेतावनी दी है कि ऑक्सीटोसिन का अवैध व्यापार न केवल पशुओं के लिए बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत घातक है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना गोमतीनगर, लखनऊ में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

लखनऊ डीएम विशाख जी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथों का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

लखनऊ:जिलाधिकारी विशाख जी ने आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published.