Wednesday , December 17 2025
Breaking News

गोसाईंगंज और काकोरी में एलडीए का बड़ा एक्शन: 60 बीघा में फैली 8 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

Getting your Trinity Audio player ready...

उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 और जोन-3 की संयुक्त कार्रवाई

लखनऊ | 11 दिसंबर 2025
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को गोसाईंगंज और काकोरी क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में करीब 60 बीघा क्षेत्रफल में फैली 8 अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के स्पष्ट निर्देशों पर प्रवर्तन जोन–1 और जोन–3 की टीमों द्वारा की गई।


गोसाईंगंज में दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

प्रवर्तन जोन–1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि—

  • दिनेश पाल व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के महमूदपुर में नाजपुर मार्केट के पास लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में बिना ले-आउट स्वीकृति के प्लाटिंग की जा रही थी।

  • इसी प्रकार सुधीर रावत, हृदय नारायण व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के सल्लाहीमऊ क्षेत्र में करीब 25 बीघा भूमि पर अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

एलडीए से कोई भी ले-आउट स्वीकृति न होने के कारण दोनों ही स्थानों पर चल रही अवैध प्लाटिंग को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।


काकोरी में 5 अलग-अलग स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई

प्रवर्तन जोन–3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि—

  • राधेश्याम, अम्बरेन्द्र कुमार, नरेश, मोहम्मद इरफान, केसरी नंदन, मेसर्स अन्नापूर्णा प्रॉपर्टीज समेत अन्य लोगों द्वारा

  • काकोरी के ग्राम नक्टौरा और अलिया में 5 अलग-अलग स्थानों पर करीब 30 बीघा भूमि पर

  • बिना तलपट मानचित्र (ले-आउट) स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग कराई जा रही थी।

प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी पांचों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।


एलडीए का स्पष्ट संदेश: अवैध प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं

एलडीए की इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि बिना स्वीकृति के कॉलोनी या प्लाटिंग विकसित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संपत्ति की खरीद से पहले उसका ले-आउट और एलडीए से स्वीकृति अवश्य जांच लें।

Check Also

सूचना निदेशालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, विभागीय भूमिका को और प्रभावी बनाने के निर्देश

लखनऊ।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक विशाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सूचना निदेशालय …