लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ED), लखनऊ ने 06 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में स्थित 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत मोनाड यूनिवर्सिटी से जुड़े नकली डिग्री घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई।
ED अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, ₹43 लाख की नकदी, और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। ये सभी साक्ष्य मोनाड यूनिवर्सिटी से जुड़े फर्जी डिग्री जारी करने और उससे हुई अवैध कमाई की जांच में अहम भूमिका निभाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली डिग्रियों के माध्यम से कितने लोगों को फायदा पहुंचाया गया और इस अवैध कारोबार से अर्जित धन कहां निवेश किया गया।
ED की कार्रवाई से शिक्षा जगत और विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जांच अभी जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
Perfect Media News Agency
