अवैध निर्माणों की बेलगाम फसल: लखनऊ विकास प्राधिकरण में जीरो टॉलरेंस नीति को मुंह चिढ़ाते जोन-2 के अवर अभियंता
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की जीरो टॉलरेंस नीति अब महज़ दिखावा साबित हो रही है। प्रवर्तन जोन-2 में तैनात अवर अभियंताओं ने बिल्डरों से गहरी साठगांठ कर पूरे क्षेत्र में अवैध निर्माणों की खुली छूट दे दी है। नतीजा यह है कि इलाके में अवैध निर्माणों की फसल बेतहाशा पनप रही है और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
आशियाना क्षेत्र इसका सबसे बड़ा उदाहरण बन चुका है। यहां देखा जा सकता है कि आशियाना में बेईमान लड्डू की दुकान के ठीक सामने लगभग 10 हज़ार वर्ग फीट में स्वीकृत मानचित्र के मानकों के विपरीत अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह सब बिल्डर और अवर अभियंताओं के बीच गुप्त सौदेबाज़ी के चलते संभव हो पाया है।
इसी तरह, रतन खंड में भी हालात ज्यों के त्यों हैं। यहां भी बिल्डर से मिलीभगत कर स्वीकृत मानचित्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और क्षेत्र में तैनात अवर अभियंता की ओर से कोई रोक-टोक नहीं है।बल्कि उनकी इन अवैध निर्माणों खुली छूट दी जा रही है
इतना ही नहीं, आशियाना के सेक्टर-आई में भी मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य पूरे जोर-शोर से जारी है। नियम-कायदों की आड़ में ये अवैध इमारतें खड़ी की जा रही हैं और लखनऊ विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसर मूकदर्शक बने हुए हैं।
यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब उपाध्यक्ष LDA की नीति जीरो टॉलरेंस की है, तो लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन-2 में यह बेलगाम अवैध निर्माणों का खेल किसकी सरपरस्ती में चल रहा है ? जनता अब जवाब चाहती है कि अवैध निर्माण माफियाओं और उन्हें संरक्षण देने वाले जिम्मेदार अभियंताओं पर कब कार्रवाई होगी। क्रमश….