| Getting your Trinity Audio player ready... |
बागपत। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी (डीएम) ने विकास कार्यों की प्रगति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों की भी बैठक ली और सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम पंचायत सचिवों को ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की नियमित निगरानी करने और समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अधिकारियों को विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया।
डीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Perfect Media News Agency
