Monday , September 15 2025
Breaking News

बागपत : डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बागपत। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी (डीएम) ने विकास कार्यों की प्रगति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों की भी बैठक ली और सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम पंचायत सचिवों को ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की नियमित निगरानी करने और समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अधिकारियों को विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया।

डीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

लखनऊ: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर विशेष अभियान, पौधरोपण से लेकर सेवा पखवाड़ा तक कार्यक्रम

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) को राजधानी लखनऊ में विशेष अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.