Wednesday , December 24 2025
Breaking News

यूपी एटीएस को मिली एक और बड़ी सफलता।

Getting your Trinity Audio player ready...

ए.डी.जी उत्तर प्रदेश ए.टी.एस नवीन अरोरा के निर्देशन में यूपी एटीएस को मिली एक और बड़ी सफलता।

नदीम के आतंकी कनेक्शन में जैश ए मोहम्मद से जुड़ा एक और आतंकी कानपुर से हुआ गिरफ्तार।

हबीब उल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है और उसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी एवं अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वितुआल आईडी बना कर दी,हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम व्हाट्सएप पर फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर से जुड़ा है।

Check Also

खाद में गड़बड़ी पर योगी सरकार का कड़ा प्रहार, कालाबाजारी पर लगेगा NSA

अन्नदाता को परेशान किया तो नहीं बचेगा कोई, CM ऑफिस से होगी सीधी निगरानी लखनऊ, …