ए.डी.जी उत्तर प्रदेश ए.टी.एस नवीन अरोरा के निर्देशन में यूपी एटीएस को मिली एक और बड़ी सफलता।
नदीम के आतंकी कनेक्शन में जैश ए मोहम्मद से जुड़ा एक और आतंकी कानपुर से हुआ गिरफ्तार।
हबीब उल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है और उसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी एवं अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वितुआल आईडी बना कर दी,हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम व्हाट्सएप पर फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर से जुड़ा है।
Perfect Media News Agency
