Breaking News

लखनऊ: यूपी में एयरोस्पेस और डिफेन्स निवेश को लगेंगे पंख

Getting your Trinity Audio player ready...

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य में रोजगार सृजन और रक्षा उत्पादन को गति देने के उद्देश्य से “एयरोस्पेस एवं रक्षा इकाई रोजगार प्रोत्साहन नीति” के तहत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया गया है।

इस नीति का क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के माध्यम से किया जाएगा, जिसे इस योजना की नोडल एजेंसी बनाया गया है। SOP के माध्यम से निवेश प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाया जाएगा, जिससे निवेशकों को कम समय में सभी आवश्यक मंज़ूरियाँ मिल सकेंगी।

राज्य सरकार ने प्रदेश में 6 डिफेन्स नोड्स की पहचान की है, जहां रक्षा उत्पादन से जुड़ी औद्योगिक इकाइयों का विकास किया जाएगा। इन नोड्स में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि निवेशक आकर्षित हो सकें।

इस पहल से न केवल रक्षा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। यूपी सरकार का मानना है कि इस योजना से उत्तर प्रदेश जल्द ही देश का एक प्रमुख डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभरेगा।

सरकार की इस रणनीति से यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश अब न केवल बुनियादी ढांचे में बल्कि रणनीतिक क्षेत्रों में भी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा योगदान देने को तैयार है।

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …