Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’, सभी तैयारियां पूरी

Getting your Trinity Audio player ready...

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित है भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल

लखनऊ, 24 दिसंबर।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निर्मित भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह प्रेरणा स्थल भारतीय राष्ट्रवाद की त्रयी—डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी—के विचारों, संघर्षों और योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का एक ऐतिहासिक प्रयास है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

दो लाख से अधिक लोग बनेंगे साक्षी, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद

उद्घाटन समारोह में गणमान्य अतिथियों सहित दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की व्यापक तैयारियां की गई हैं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल को राष्ट्रीय प्रतीकों, पुष्प सज्जा और मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों की भी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री

उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सीधे राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्र नायकों की कांस्य प्रतिमाओं का लोकार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात वे राष्ट्र नायकों के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों पर आधारित संग्रहालय का उद्घाटन कर उसका अवलोकन करेंगे। संग्रहालय के ओरिएंटेशन रूम में राष्ट्र नायकों के जीवन पर आधारित ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति भी दिखाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

भावी पीढ़ियों में राष्ट्रीयता की भावना का करेगा संचार

लखनऊ के वसंत कुंज क्षेत्र में कमल की आकृति में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इन प्रतिमाओं का निर्माण विश्वविख्यात मूर्तिकार राम सुतार और मंटू राम आर्ट क्रिएशंस द्वारा किया गया है। प्रतिमाओं को फेसेड लाइटिंग और प्रोजेक्शन मैपिंग से सुसज्जित किया गया है।

संग्रहालय, एम्फीथिएटर और रैली स्थल भी आकर्षण का केंद्र

परिसर में राष्ट्र नायकों को समर्पित संग्रहालय का निर्माण किया गया है, जहां भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रीय चेतना की यात्रा को म्यूरल आर्ट के माध्यम से दर्शाया गया है। संग्रहालय के प्रांगण में भारत माता की प्रतिमा स्थापित की गई है।
इसके अतिरिक्त राष्ट्र प्रेरणा स्थल में सिंथेटिक ट्रैक, मेडिटेशन सेंटर, विपश्यना केंद्र, योग केंद्र, हेलीपैड, कैफेटेरिया, 3000 दर्शक क्षमता वाला एम्फीथिएटर और लगभग दो लाख लोगों की क्षमता वाला विशाल रैली स्थल भी विकसित किया गया है।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल न केवल ऐतिहासिक स्मृति का केंद्र बनेगा, बल्कि भावी पीढ़ियों में राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय एकता की भावना को भी सशक्त करेगा।

Check Also

लखनऊ: कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के वार्षिक खेलकूद समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया, खेलों को बताया अनुशासन और नेतृत्व का …