Wednesday , December 17 2025
Breaking News

मिर्जापुर में पुलिस–गौ-तस्कर मुठभेड़, 21 गौवंश बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...

अहरौरा–सोनभद्र बॉर्डर पर कार्रवाई, एक शातिर गिरफ्तार, दो फरार

मिर्जापुर।
एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देशन में मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अहरौरा थाना क्षेत्र में सोनभद्र बॉर्डर के पास जंगल में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने एक शातिर गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से 21 गौवंश बरामद किए हैं, जिन्हें बिहार ले जाया जा रहा था। सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी में तस्करों ने भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, बरामद गौवंश को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है और गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क की कड़ियां खंगाली जा रही हैं।

Check Also

DM लखनऊ विशाख G का औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

शीत ऋतु को देखते हुए एल्डिको तिराहा और मिठाई वाले चौराहे के रैन बसेरों में …