पुलिस आयुक्त (CP) लखनऊ अमरेंद्र सिंह सेंगर ने आज डायल-112 सेवा को और अधिक प्रभावी एवं त्वरित बनाने के उद्देश्य से 13 नई चारपहिया पीआरवी (Police Response Vehicle) वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इन नई पीआरवी वाहनों के शामिल होने से राजधानी लखनऊ में आपातकालीन स्थितियों में पुलिस की प्रतिक्रिया गति और भी तेज हो जाएगी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि डायल-112 सेवा का मकसद है — हर नागरिक तक समय पर सहायता पहुंचाना और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध कराना।
उन्होंने बताया कि नई गाड़ियां आधुनिक उपकरणों और संचार प्रणालियों से लैस हैं, जिससे फील्ड में मौजूद पुलिस कर्मी तुरंत कार्रवाई कर सकेंगे।
सीपी अमरेंद्र सिंह सेंगर ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि डायल-112 सेवा से मिलने वाली हर कॉल को गंभीरता से लें और घटनास्थल पर शीघ्र पहुंच सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि लखनऊ पुलिस लगातार नागरिकों की सुरक्षा के लिए तकनीकी और संसाधन स्तर पर सुधार कर रही है, ताकि जनता को बेहतर सुरक्षा और विश्वास का वातावरण मिल सके।
Perfect Media News Agency
