प्रयागराज:
औरैया में तैनात एसडीएम कमल कुमार सिंह पर प्रयागराज के एक हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से अभद्रता और तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। यह घटना प्रयागराज के एक निजी हॉस्पिटल की है, जिसकी संचालिका डॉ. विभा राय ने आरोप लगाते हुए बताया कि एसडीएम ने खुद को प्रशासनिक अधिकारी बताते हुए गाली-गलौज और धमकी दी।
डॉ. विभा राय के अनुसार, कमल कुमार सिंह ने धमकाते हुए कहा —
“मैं बहुत पावरफुल व्यक्ति हूं, तुम्हारे जैसे डॉक्टर मेरे पास आकर तलवे चाटते हैं, तुम्हारा हॉस्पिटल बंद करवा दूंगा।”
आरोप है कि इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल की मेज पलट दी और अन्य कीमती सामानों को भी नुकसान पहुंचाया।
डॉ. विभा राय ने बताया कि शिकायत के बावजूद झूंसी थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए केस दर्ज करने और एसडीएम को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
उधर, एसडीएम कमल कुमार सिंह ने सभी आरोपों को गलत और निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह मामला उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश है।
Perfect Media News Agency
