लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अवैध निर्माणों और अनधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की।
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 और जोन-2 की टीमों ने गोमतीनगर, बिजनौर और आंनंदियाना में 18 अवैध निर्माणों को सील किया और मोहनलालगंज में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया।

कार्रवाई के दौरान आवासीय क्षेत्रों में मोटर गैराज, कार वर्कशॉप, निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स, गोदाम और बहुमंजिला भवनों पर सील लगाई गई।
जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार में पूर्व में बंद की गई कुछ गैराजों ने दोबारा गतिविधियां शुरू कर दी थीं, जिन्हें पुनः सील किया गया।
जोनल अधिकारी विराग करवरिया के अनुसार बिजनौर क्षेत्र में आउटर रिंग रोड के पास ठकुराइनखेड़ा और बलवंतखेड़ा में 5 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए गए।
वहीं, मोहनलालगंज के सोनई कजेहरा में 10 बीघा जमीन पर चल रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
Perfect Media News Agency
