लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा चलाए जा रहे विशेष रजिस्ट्री कैम्प में अब तक 109 लोगों ने रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया है। इनमें से 54 आवेदनों की फाइलें तैयार भी कर ली गई हैं।

यह विशेष रजिस्ट्री कैम्प 3 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक एलडीए भवन के कमेटी हॉल में आयोजित किया गया है।
कैम्प के अंतिम तीन दिनों में निबंधन विभाग की टीम भी उपस्थित रहेगी, जो मौके पर ही रजिस्ट्री की कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।
एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों का आवंटन किया गया है, लेकिन कई संपत्तियों की रजिस्ट्री अब तक लंबित है।
इसी को ध्यान में रखते हुए एलडीए ने यह विशेष रजिस्ट्री कैम्प आयोजित किया है ताकि लंबित मामलों का निस्तारण तेजी से किया जा सके।
उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि ऐसे 1455 आवंटी हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति की कीमत का 60 से 100 प्रतिशत तक भुगतान कर दिया है, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री नहीं कराई है।
इन सभी आवंटियों को एलडीए द्वारा सूचना भेजी जा रही है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं और अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करवा लें।
Perfect Media News Agency
