Breaking News

लखनऊ चिड़ियाघर में चोरी का प्रयास — दीवार फांदकर हिरण के बच्चों को ले जाने की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर में गुरुवार देर रात एक बड़ा मामला सामने आया। कुछ लोगों ने दीवार फांदकर हिरण के बच्चों को चोरी करने का प्रयास किया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हजरतगंज थाना पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार साथियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी देर रात चिड़ियाघर की दीवार फांदकर अंदर घुसे थे और हिरण के बच्चों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।
घटना के समय चिड़ियाघर के सुरक्षाकर्मी ने उन्हें देखा और शोर मचाया, जिसके बाद वे भागने लगे।

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे किसी अवैध वन्यजीव तस्करी गिरोह का हाथ तो नहीं है।

Check Also

खाद में गड़बड़ी पर योगी सरकार का कड़ा प्रहार, कालाबाजारी पर लगेगा NSA

अन्नदाता को परेशान किया तो नहीं बचेगा कोई, CM ऑफिस से होगी सीधी निगरानी लखनऊ, …