Breaking News

UPSTF ने अलीगढ़ से पकड़े 2 जालसाज — फर्जी वेबसाइट से बना रहे थे आधार कार्ड, 88 नकली आधार जब्त

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने अलीगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों के आधार कार्ड बना रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम साजिद हुसैन और नईमुद्दीन बताए गए हैं।

जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी कूटरचित जाति, आय और निवास प्रमाण पत्रों के आधार पर आधार कार्ड तैयार करते थे। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 88 फर्जी आधार कार्ड समेत कई जाली दस्तावेज बरामद किए हैं।

UPSTF की टीम ने यह गिरफ्तारी अलीगढ़ के जीवनगढ़ क्षेत्र की गली नंबर 12 से की। आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है।

प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर आम लोगों से पैसे लेकर उनका डेटा हासिल करते थे और उसे जालसाजी के लिए इस्तेमाल करते थे।

Check Also

खाद में गड़बड़ी पर योगी सरकार का कड़ा प्रहार, कालाबाजारी पर लगेगा NSA

अन्नदाता को परेशान किया तो नहीं बचेगा कोई, CM ऑफिस से होगी सीधी निगरानी लखनऊ, …