Tuesday , November 4 2025
Breaking News

छठ पूजा और पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव व डीजीपी की उच्चस्तरीय बैठक — दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


मुख्य सचिव एस.पी. गोयल और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर छठ पूजा एवं आगामी पुलिस भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा की। दोनों अधिकारियों ने इस दौरान संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।


🌅 छठ पूजा की तैयारियों पर मुख्य सचिव के निर्देश

मुख्य सचिव ने कहा कि छठ पूजा के दौरान घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और जलस्रोतों की सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।

उन्होंने कहा कि प्रमुख पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, कंट्रोल रूम और खोया-पाया केंद्र स्थापित किए जाएं। साथ ही, पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हों।

मुख्य सचिव ने आगे कहा कि घाटों पर पुलिस, पीएसी, एनडीआरएफ, गोताखोर, मोटरबोट और स्वयंसेवकों की तैनाती की जाए। सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग, अग्निशमन व्यवस्था और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि आतिशबाजी को नियंत्रित रखा जाए, सफाईकर्मियों की पर्याप्त तैनाती हो, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा घाटों की स्ट्रीट लाइटें पूर्णतः क्रियाशील रहें।


📝 भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा

मुख्य सचिव ने बताया कि

  • कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1129 पदों की परीक्षा 01 नवम्बर 2025 को,

  • और उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक व लेखा) के 921 पदों की परीक्षा 02 नवम्बर 2025 को आयोजित होगी।

परीक्षाएं प्रदेश के 10 जनपदों — आगरा, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज और वाराणसी में होंगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया अब राज्य की नई पहचान बन चुकी है। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षाएं नकलविहीन और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराई जाएं।

साथ ही उन्होंने आदेश दिए कि—

  • ट्रेजरी में परीक्षा सामग्री के रख-रखाव की व्यवस्था समय से पूरी हो।

  • सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहें।

  • महिला व पुरुष कर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जाए।

  • अभ्यर्थियों को केवल एडमिट कार्ड, आईकार्ड और पेन ले जाने की अनुमति हो।

  • सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए।

बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी कर्मचारी को मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी।


👮‍♂️ डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश

पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछली घटनाओं का विश्लेषण कर उन त्रुटियों की पुनरावृत्ति न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख पूजा स्थलों के साथ-साथ छोटे घाटों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

डीजीपी ने एंटी-रोमियो स्क्वॉड को वर्दी और सादी वर्दी दोनों में तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि छेड़खानी या दुर्व्यवहार की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। साथ ही, फिसलन वाले स्थानों पर विशेष व्यवस्था करने को कहा, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित रहें।


👥 बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में शासन की ओर से प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास पी. गुरुप्रसाद, सचिव नगर विकास अनुज कुमार झा,
तथा पुलिस विभाग से डीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड एस.बी. शिरडकर, एडीजी एलओ अमिताभ यश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

लखनऊ–वाराणसी, जौनपुर सफर होगा आसान, 9500 करोड़ से बनेगा सिक्स लेन हाईवे

  लखनऊ। पूर्वांचल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published.