Tuesday , November 4 2025
Breaking News

गोमती तट की स्वच्छता पर सीएम योगी की समीक्षा बैठक — टेरिटोरियल आर्मी के साथ की कार्ययोजना पर चर्चा

लखनऊ, 12 अक्टूबर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने सरकारी आवास पर गोमती तट की सफाई एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में टेरीटोरियल आर्मी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नदी की स्वच्छता, प्रदूषण नियंत्रण और जनसहभागिता बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोमती नदी लखनऊ की जीवनरेखा है और इसकी स्वच्छता बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदी की सफाई के साथ-साथ इसके तटों के सौंदर्यीकरण, जैविक अपशिष्ट नियंत्रण और ठोस कचरा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

योगी जी ने टेरिटोरियल आर्मी के अधिकारियों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सेना का अनुशासन और सेवा भाव इस अभियान को नई गति देगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गोमती तट स्वच्छ, हरित और पर्यावरणीय संतुलन का आदर्श उदाहरण बने

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि स्थानीय नागरिकों, स्कूलों और सामाजिक संगठनों को अभियान से जोड़ा जाए, ताकि यह कार्य केवल प्रशासनिक नहीं बल्कि जन आंदोलन का स्वरूप ले सके।

बैठक में टेरीटोरियल आर्मी के वरिष्ठ अधिकारी, नगर विकास विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और लखनऊ नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

दीपोत्सव-19 अक्टूबर 2025 : राम की नगरी अयोध्या में ‘आध्यात्मिक वर्षा’ से सराबोर हुआ दीपोत्सव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम की पैड़ी पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ, लेजर शो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.