वाराणसी, 6 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज सरोज पैलेस, पिपलानी कटरा, वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें स्वच्छता किट का वितरण किया और कार्यक्रम को संबोधित किया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में स्वच्छ भारत मिशन ने जन आंदोलन का रूप लिया है, और अब यह जन-जन की जिम्मेदारी बन गई है।
योगी जी ने कहा कि स्वच्छाग्रहियों ने समाज में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक यदि अपने आसपास सफाई रखे तो न केवल बीमारियों से बचाव होगा, बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को निरंतरता और गति दी जाए, ताकि उत्तर प्रदेश स्वच्छता के क्षेत्र में एक आदर्श राज्य बन सके।
कार्यक्रम में वाराणसी नगर निगम, स्वच्छ भारत मिशन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्वच्छाग्रही बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Perfect Media News Agency
