Wednesday , November 5 2025
Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर राज्य कर विभाग की बैठक की अध्यक्षता की

लखनऊ, 5 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर राज्य कर विभाग की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राजस्व संग्रह को और अधिक प्रभावी बनाने, कर अपवंचन की रोकथाम, तथा करदाताओं को सुगम सेवाएं उपलब्ध कराने से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर प्रणाली को और पारदर्शी तथा जनहितैषी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों के उपयोग से न केवल कार्यप्रणाली में तेजी आएगी बल्कि करदाताओं को सुविधा भी मिलेगी।

योगी जी ने यह भी जोर दिया कि राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में कर विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी अधिकारी अपने कार्य में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखें। उन्होंने राजस्व लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करने और कर संग्रह से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लो०नि०वि० की समीक्षा बैठक की, दी विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

लखनऊ, 24 अक्टूबर 2025।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर लोक निर्माण …

Leave a Reply

Your email address will not be published.