Sunday , July 13 2025
Breaking News

लखनऊ में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, टास्क फोर्स को मिले विशेष निर्देश

लखनऊ, 17 जून 2025 — लखनऊ के जिलाधिकारी श्री विशाख जी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य था—बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना, उनके परिवारों का चिन्हांकन करना, और पुनर्वास की प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा करना।

🔹 बैठक के प्रमुख बिंदु:

  • टास्क फोर्स को सख्त निर्देश: डीएम द्वारा गठित टास्क फोर्स को बाल भिक्षावृत्ति के उन्मूलन के लिए नियमित भ्रमण और सतत निगरानी के निर्देश दिए गए।

  • शिक्षा से जोड़ने की प्रक्रिया: रेस्क्यू किए गए बच्चों का तत्काल स्कूलों में नामांकन “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

  • 103+ बच्चों का नामांकन: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक 103 से अधिक बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया जा चुका है।

  • तीन दिन में सर्वे रिपोर्ट: डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले 3 दिनों में सभी चिन्हित बच्चों का सर्वे पूर्ण कर लिया जाए और नामांकन की सूची तैयार की जाए।

  • भिक्षावृत्ति को बढ़ावा देने वालों पर कार्रवाई: अब तक 70 से अधिक लोगों की पहचान कर उनके विवरण सेफ सिटी को भेजे गए हैं और 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

  • वृद्धजन पुनर्वास: 134 निराश्रित वृद्धजनों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें से 23 को उनके परिवारों को सौंपा गया और 111 को “अपना घर आश्रम” में पुनर्वासित किया गया।

🔹 भविष्य की कार्य योजना:

  • अन्य जिलों से आए भिक्षुकों की पहचान: बाहरी जिलों से आए भिक्षुकों को चिन्हित कर संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र भेजे जाएंगे।

  • दूसरे चरण का जन-जागरूकता अभियान: आमजनमानस को भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित न करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें NGOs और विशेषज्ञों का एक पैनल शामिल रहेगा।

👥 बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी:

मुख्य विकास अधिकारी, एसीपी, अपर नगर मजिस्ट्रेटगण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बेसिक व खंड शिक्षा अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी, वन स्टॉप सेंटर के मैनेजर, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी ने कहा:
“बाल भिक्षावृत्ति न सिर्फ सामाजिक चुनौती है, बल्कि बच्चों के भविष्य से भी जुड़ा मानवीय विषय है। इसके लिए सभी विभागों को समन्वय से तेज़ी से कार्य करना होगा।”

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय ने घटाई प्रोफेशनल कोर्सेस की फीस, विदेशी छात्रों को मिलेगा फायदा

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने विदेशी छात्रों के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रोफेशनल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.