लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। डीजीपी राजीव कृष्णा ने इसको लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं।
सरकार के आदेश पर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में अब कुल 868 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी डिप्यूटेशन पर लगाई जाएगी। ये पुलिसकर्मी आगामी दो साल तक बिजली विभाग में तैनात रहेंगे और बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
डीजीपी राजीव कृष्णा ने कहा कि “बिजली चोरी न केवल विभागीय नुकसान है बल्कि यह उपभोक्ताओं के अधिकारों का भी हनन है। पुलिस और विभाग मिलकर इस पर सख्ती से रोक लगाएंगे।”
सरकार का मानना है कि इस कदम से न केवल बिजली चोरी रुकेगी बल्कि राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने में मदद मिलेगी।