Wednesday , December 17 2025
Breaking News

27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2025 में गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर दिनांक 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश पौष शुक्ल सप्तमी, संवत 2082 को मनाई जाने वाली गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में रहेगा।

सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 02 दिसंबर 2025 को जारी शासनादेश के क्रम में यह निर्णय लिया गया है। शासनादेश के तहत राज्य के सभी शासकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान एवं संबंधित विभागों में यह अवकाश प्रभावी रहेगा।

जिला प्रशासन के अनुसार यह अवकाश वर्ष 2025 के लिए घोषित अवकाशों की सूची में क्रमांक-3 के रूप में सम्मिलित किया गया है। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा, जिससे संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Check Also

प्रयागराज दौरे पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, विजय दिवस से लेकर माघ मेला तैयारियों तक की समीक्षा

माघ मेले की समयबद्ध तैयारी, विकास परियोजनाओं की समीक्षा और तिरुवल्लुवर प्रतिमा का अनावरण प्रयागराज। …